ABOUT UMANG...

  • DISHA in non-profit trust with a mission to provide from the fundamental right of education
  • In 2013, we started Umang Pathshala, a school for the students belonging to a special community “Dakot” who survive their livelihood through begging in town on Saturday and Tuesday
  • Now, DISHA is taking an initiative & going to start a formal primary school “UMANG”– A Democratic School based on alternative education
  • Through this initiative, we are taking a step towards improving quality of education and giving a chance to those who are deprived yet

  • Monday 2 March 2015

    उमंग

    उमंग 
    आज शिक्षा के मौजूद स्वरुप को बदलने के लिए देश के विभिन्न भागों में बहुत से प्रयास किये जा रहे है। एकलव्य, आधारशिला व दिगान्तर जैसे ऐसे बहुत से संस्थान है, जहाँ शिक्षा के केंद्रमें बच्चे रहते है ना कि कोरा ज्ञान।ये सभी संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में साकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों में जुटे हैं। उमंग भी शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे बदलावों का पक्षधर है, जो बच्चों को ख़ुशी और आज़ादी के साथ शिक्षा हासिल करने के समान अवसर दे सके। इसके साथ ही बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं व्यवहारिक जीवन कौशल को समझने की कला को विकसित कर सके। ताकि ये बच्चे समाज में आत्मसम्मान और अपनी विशिष्ठ पहचान के साथ ज़िन्दगी को बेहतर मायनों में जी सके।

    1 comment: